Pestle Weed College of Information Technology

दिनांक 12 अप्रैल 2025 को पेस्टल वीड कॉलेज आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में जलियांवाला बाग स्मृति दिवस
एवं बैसाखी का छात्र-छात्राओ द्वारा आयोजन किया गया, कार्यक्रम का आरंभ डॉ अनीता वर्मा एवं डॉ. रिचा
नौटियाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई,
छात्राओं द्वारा जलियांवाला बाग स्मृति दिवस पर एक लघु नाटिका का आयोजन किया तथा कविता के माध्यम से
वीर शहीदो को याद किया गया। फसलों के उत्सव व उल्लास का पर्व बैसाखी का आयोजन पंजाबी नृत्य गिद्दा एवं
भांगड़ा के साथ किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. अनीता वर्मा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को बैसाखी की शुभकामनाएं दी गई।